

बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र में कोचिंग से लौट रहे छात्र को ग्राम प्रधान के भाई ने पिस्टल से गोली मार दी। युवक को चार गोलियां लगीं और हालत गंभीर है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
Symbolic Photo
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई। यह वारदात औरंगाबाद थाना क्षेत्र के मटका मंदिर के पास की है, जहां कोचिंग से पढ़ाई कर लौट रहे युवक को गांव खनौदा के ग्राम प्रधान के भाई ने पिस्टल से चार गोलियां मार दीं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र कोचिंग सेंटर से पैदल अपने गांव लौट रहा था, तभी मटका मंदिर से करीब 100 मीटर आगे एक व्यक्ति ने अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी। चार गोलियां लगने के बाद युवक जमीन पर गिर पड़ा। घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तत्काल घायल को अस्पताल पहुंचाया।
Video: मेहंदी जिहाद के खिलाफ मुजफ्फरनगर में जंग, करवा चौथ के लिए ‘क्रांति सेना’ की लाठी तैयार
घायल युवक को तत्काल बुलंदशहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवक को पेट, पैर और कंधे पर गोलियां लगी हैं। जिससे वह गहरे सदमे में है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद थाने की पुलिस, फॉरेंसिक टीम और एएसपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल युवक के बयान दर्ज किए हैं और घटनास्थल का मुआयना किया गया है। एएसपी (ग्रामीण) ने बताया कि फिलहाल मामले की प्राथमिक जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं। पीड़ित युवक के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़ित युवक और आरोपी पक्ष के बीच कुछ दिनों से तनाव चल रहा था। हालांकि, गोली चलाने जैसे घातक हमले की किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या हमले के पीछे कोई व्यक्तिगत रंजिश, राजनीतिक दुश्मनी या कोई अन्य कारण रहा है।
घायल युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी पक्ष पहले भी धमकी दे चुका था। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा कि यदि समय रहते आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करेंगे।