

मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना महिला मोर्चा द्वारा मेहंदी शिविर के साथ लाठियों का पूजन और गैर‑समुदाय युवकों की पहचान कर सजा देने की घोषणा ने स्थानीय स्तर पर तनाव और कानूनी सवाल खड़े कर दिए हैं।
Muzaffarnagar: करवा चौथ से पहले क्रांति सेना महिला मोर्चा ने मुजफ्फरनगर में सार्वजनिक मेहंदी शिविर आयोजित कर लाठियों का पूजन किया और गैर‑समुदाय के युवकों के खिलाफ सख्ती की चेतावनी दी। संगठन की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने कहा कि उनकी टीमें बाजारों और रेस्ट्रों में मेहंदी लगाने वालों की पहचान के लिए आधार कार्ड चेक करेंगी और यदि कोई भी युवक "गैर‑समुदाय" का पाया गया तो उसे लाठियों से "सिखाया" जाएगा। प्रशासन और पुलिस को पहले सूचित करने का दावा भी किया गया।