करवाचौथ पर क्या आपको भी चाहिए चांद जैसी चमक? बस कर लें यह छोटा सा काम
करवाचौथ हर भारतीय महिला के लिए खास होता है। इस मौके पर हर सुहागिन चाहती है कि वह सबसे सुंदर और अलग नजर आए। अगर आप भी बिना पार्लर जाए चेहरे को नेचुरल ग्लो देना चाहती हैं तो ये देसी फेस पैक जरूर अपनाएं। घर की रसोई में मौजूद बेसन, दही, हल्दी, दूध, शहद और नींबू से आप चमकती त्वचा पा सकती हैं।