

बुलंदशहर में दिनदहाड़े एक युवक ने अपनी बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। घटना दादरी गेट चौकी से 200 मीटर दूर हुई। घायल महिला को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। आरोपी को भीड़ ने पकड़कर पीटा और पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मामला पारिवारिक विवाद का है।
बुलंदशहर में दिनदहाड़े सरेराह चाकूबाजी
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां दिनदहाड़े एक महिला पर सड़क पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। यह पूरी घटना दादरी गेट चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई। हमले का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक युवक महिला पर कई वार करता नज़र आ रहा है।
वीडियो में साफ़ दिखा कि आसपास मौजूद लोग पहले तो चौंक गए, लेकिन बाद में मौके पर जुटी भीड़ ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि भीड़ ने आरोपी से चाकू छीनकर उसे जमकर पीटा। स्थानीय लोगों की मानें तो इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त और सख्ती बढ़ाने की जरूरत है।
Video: बुलंदशहर में कफ सिरप पर ड्रग विभाग की रेड, मचा हड़कंप
हमले में घायल महिला को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल महिला की स्वास्थ्य स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
मासूम बहन पर सरेराह चाकू से हमला, आरोपी उसका ही सगा भाई निकला। बुलंदशहर के दादरी गेट चौकी के पास दिनदहाड़े हुई इस सनकी वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक विवाद की आशंका। #BulandshahrNews #CrimeNews #UPNews pic.twitter.com/nSC4xO0ujI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 10, 2025
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी युवक, जो महिला पर हमला कर रहा था, महिला का ही सगा भाई बताया जा रहा है। घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
बुलंदशहर में प्रधान के भाई ने क्यों मारी छात्र को गोली, राजनीतिक रंजिश या निजी दुश्मनी?
घटना की सूचना मिलते ही थाना सिकंदराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और वायरल हो रहे वीडियो के हर पहलू को खंगाल रही है ताकि मामले की सही तस्वीर सामने आ सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस गश्त और सख्ती बढ़ाना बेहद जरूरी है। वे चाहते हैं कि ऐसे मामलों में जल्द कार्रवाई हो ताकि इलाके में शांति और सुरक्षा बनी रहे।