Video: बुलंदशहर में कफ सिरप पर ड्रग विभाग की रेड, मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई की। ड्रग कंट्रोल टीम ने जिले के प्रमुख शहरों में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर रेड की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 9 October 2025, 6:17 PM IST
google-preferred

कफ सिरप के सेवन से हाल ही में मध्यप्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई की। ड्रग कंट्रोल टीम ने जिले के प्रमुख शहरों में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर रेड की और 25 कफ सिरप सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे। इस कार्रवाई से दवा कारोबारियों में खलबली मच गई है, जो अब अपने माल की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने बुलंदशहर के अलावा खुर्जा, गुलावठी, जहांगीराबाद, औरंगाबाद, और सिकंदराबाद जैसे प्रमुख कस्बों में भी सैंपलिंग की कार्रवाई की। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कफ सिरप की गुणवत्ता को लेकर हो रही शिकायतों की जांच करना था। रेड के दौरान, टीम ने कफ सिरप के 25 सैम्पल इकट्ठे किए और इन्हें लैब में जांच के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि कफ सिरप की गुणवत्ता में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 9 October 2025, 6:17 PM IST