हिंदी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी बेटे को अपने पिता की डांट इस कदर नागवार गुजरी की उसने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया।
थाना कोतवाली देहात
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी बेटे को अपने पिता की डांट इस कदर नागवार गुजरी की उसने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया।
गांव अकबरपुर में पिता ने पुत्र को बेरोजगार होने का ताना मार दिया। इससे गुस्साए बेटे ने पिता की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुत्र सऊदी अरब में ट्रक चालक था और छह माह पूर्व वहां से नौकरी छोड़कर गांव लौट आया था।
UP Crime News: बुलंदशहर में पूर्व विधायक के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, कई थानों की फोर्स तैनात
थाना कोतवाली देहात गांव अकबरपुर के निवासी 65 वर्षीय ताहिर खेतीबाड़ी करते थे। उनकी गांव में करीब 25 बीघा जमीन है। उनके तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। दो पुत्रियों का विवाह को चुका है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पिता व पुत्र में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी झगड़े में पुत्र ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपित पुत्र की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है। लाइसेंसी राइफल को बरामद कर लिया गया है।
मंगलवार की सुबह नौ बजे ताहिर ने पुत्र अबुबकर को छह से बेरोजगार होने का ताना मारा। इससे गुस्साए अबूबकर कमरे में रखी लाइसेंसी राइफल को उठा ले आया और पिता पर तान दी। स्वजन ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुत्र ने पिता को गोली मार दी। इससे ताहिर की मौके पर मौत हो गई।
वह घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मर्चरी भेज दिया है। वहीं पुलिस आरोपी पुत्र की तलाश में जुटी है।