UP News: सऊदी अरब से आया प्रवासी का शव, गांव में मातम-पिता को खोकर फूट-फूटकर रोया इकलौता बेटा
भिटौली थाना क्षेत्र के डेरवा निवासी 55 वर्षीय जोगेंद्र पटेल का शव उनकी मौत के लगभग एक महीने बाद सऊदी अरब से पैतृक गांव पहुंचा। 30 अक्टूबर 2025 को विदेश में हुई उनकी मृत्यु की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई। पहले ही पत्नी को खो चुके परिवार पर यह नई त्रासदी टूट पड़ी। शव देखते ही इकलौता बेटा रवि पटेल बेसुध होकर रो पड़ा। पूरे गांव में मातम पसरा है।