

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पिता की डांट और थप्पड़ से आहत बेटा और पूरे विवाद से सदमे में आई पत्नी ऐसा कदम उठाया कि पूरा का पूरा परिवार ही बिखर गया। कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक मामूली विवाद ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया।
अस्पताल में मौजूद पुलिस और परिजन
Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पिता की डांट और थप्पड़ से आहत बेटा और पूरे विवाद से सदमे में आई पत्नी ऐसा कदम उठाया कि पूरा का पूरा परिवार ही बिखर गया। कौशाम्बी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में सोमवार की शाम करीब 4 बजे एक मामूली विवाद ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। पिता-पुत्र के बीच कहासुनी और थप्पड़ की घटना से आहत महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे मंझनपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, आज उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक कायमपुर गांव निवासी अमीरे का सोमवार शाम बेटे आशीष (18) से किसी मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो आशीष ने पिता को गाली दे दी। इस पर नाराज अमीरे ने बेटे को थप्पड़ मार दिया। पिता-पुत्र के बीच हुए इस झगड़े से दुखी होकर अमनीदास की पत्नी अमरावती (45) ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया।
कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन-फानन में मंझनपुर मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अमरावती को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस टीम भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई है।
पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पांडेय ने बताया कि कायमपुर गांव की रहने वाली महिला ने पारिवारिक विवाद से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। महिला को मंझनपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।