

बीते दिनों मैनपुरी में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने मर्डर का खुलासा करते हुए किसान के बहु और बेटे को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Mainpuri: बीते दिनों मैनपुरी में किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने मर्डर का खुलासा करते हुए किसान के बहु और बेटे को गिरफ्तार किया हैं। पुरानी रंजिश के चलते किसान की कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र और पत्नी सहित उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ने घटना का सफल अनावरण करते हुए जानकारी दी है।ढा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूरा मामला भोगांव थाना क्षेत्र के नगला मधु का है। जहां के रहने वाले कृपाल सिंह 1अगस्त को अपने घर के बाहर जानवरों के बाड़ों में सो रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते उनके पुत्र सहदेव सिंह और पत्नी शैलेन्द्री ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गोली मारकर कृपाल सिंह की हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस ने कृपाल सिंह के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद एसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया था।
इसके बाद भोगांव पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग टीम ने घटना का खुलासा करते हुए किसान की हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र और पत्नी सहित दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचा कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए है। एसपी सिटी अरुण कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता कर आरोपियों को मीडिया के सामने बेनकाब किया है।