

सपा नेता पूजा शुक्ला ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दावा किया कि सपा प्रमुख का फेसबुक पेज बंद कर दिया गया है। उन्होंने लिखा कि फेसबुक ने अपनी हदें पार कर दीं, उसने बिना किसी चेतावनी या सूचना के अखिलेश यादव का आधिकारिक पेज सस्पेंड कर दिया।
अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड
New Delhi: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज को सस्पेंड कर दिया गया है। हालाकिं अभी इसके पीछे की वजह साफ नहीं हो पायी है, फेसबुक पेज को क्यों सस्पेंड किया गया है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज किया।
सपा नेता पूजा शुक्ला ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दावा किया कि सपा प्रमुख का फेसबुक पेज बंद कर दिया गया है। उन्होंने लिखा कि फेसबुक ने अपनी हदें पार कर दीं - उसने बिना किसी चेतावनी या सूचना के अखिलेश यादव का आधिकारिक पेज सस्पेंड कर दिया।
अखिलेश यादव ने MLC शिक्षक और स्नातक चुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, इन 5 नेताओं पर जताया भरोसा
यह कोई साधारण अकाउंट नहीं है - यह अखिलेश यादव हैं, लाखों लोगों की आवाज़! फेसबुक को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए - वह लोकतंत्र को दबा नहीं सकता।
Facebook has dared to cross its limits — it has suspended the official page of Akhilesh Yadav ji (@yadavakhilesh) without any warning or notice.
This is not an ordinary account — this is Akhilesh Yadav ji , the voice of millions!
Facebook must remember its boundaries — it… pic.twitter.com/6h27c1CHGL— Samajwadi Pooja shukla (@poojashukla04) October 10, 2025
मेरठ सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने कन्नौज सांसद का फेसबुक पर सोशल मीडिया पेज बंद होने के आशय की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बंद करवाकर सरकार उनको जनता के दिलों से दूर नहीं कर सकते।
सपा प्रवक्ता मनोज काका ने लिखा कि भारत के तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूरी दुनिया में समाजवाद न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के बड़े पैरोकार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश य़ादव का फ़ेसबुक पेज डिएक्टीवेट करना ये दर्शाता है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्रति प्रतिबद्धता मेटा, मेटा इंडिया की भी अब सरकारों के हाथों गुलाम हो गयी है। मेटा से अपील है माननीय अखिलेश यादव जी के पेज यथाशीघ्र एक्टिव किया जाए।
भारत के तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूरी दुनिया में समाजवाद न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों के बड़े पैरोकार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @yadavakhilesh जी का फ़ेसबुक पेज डिएक्टीवेट करना ये दर्शाता है कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति के प्रति प्रतिबद्धता @Meta @metaindia की…
— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) October 10, 2025
Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का सनसनीखेज दावा, सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
अभी तक इस मामले में मेटा या मेटा इंडिया की ओर से कोई बयान उपलब्ध नहीं है।