अखिलेश यादव ने MLC शिक्षक और स्नातक चुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, इन 5 नेताओं पर जताया भरोसा

सपा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधान परिषद् शिक्षक चुनाव के लिए अभी वाराणसी के मिर्जापुर खंड और गोरखपुर के फैजाबाद खंड के लिए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 9 October 2025, 5:54 PM IST
google-preferred

Lucknow: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश पर बड़ी घोषणा की गई। दरअसल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद् शिक्षक चुनाव 2025 और उत्तर प्रदेश विधान परिषद् स्नातक चुनाव 2025 के लिए सपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। इसकी लिस्ट भी जारी हो गई।

लाल बिहारी यादव और कमलेश को बनाया उम्मीदवार

सपा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधान परिषद् शिक्षक चुनाव के लिए अभी वाराणसी के मिर्जापुर खंड और गोरखपुर के फैजाबाद खंड के लिए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। मिर्जापुर से लाल बिहारी यादव और गोरखपुर में स्थित फैजाबाद खंड से कमलेश को मैदान में खड़ा किया है।

Lucknow: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित, जानें बड़ी बातें

ये तीन नेता मैदान में

इसके अलावा इलाहबाद के झांसी खंड से डॉ.मान सिंह, वाराणसी के मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कांति सिंह को समाजवादी पार्टी ने खड़ा किया है। यह दिनों उम्मीदवार उत्तर प्रदेश विधान परिषद् स्नातक चुनाव 2025 लड़ेंगे।

अखिलेश यादव ने सांसद धर्मेंद्र यादव को फिर दी बड़ी जिम्मेदारी, 16 अक्टूबर को करेंगे यह खास काम

समाजवादी पार्टी ने झोंकी ताकत

आपको बता दें कि एक बार फिर आगामी सभी चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी। इस वक्त बिहार चुनाव पर भी सपा की पैनी नजर है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 9 October 2025, 5:54 PM IST