

नौतनवा पुलिस ने NDPS एक्ट के एक मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त कई दिनों से फरार चल रहा था।नौतनवा थाना क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के बरामदगी मामले में अभियुक्त वांछित था। पढ़े पूरी खबर….
अभियुक्त को गिरफ्तार
नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा पुलिस ने NDPS एक्ट के एक मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त कई दिनों से फरार चल रहा था।नौतनवा थाना क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन के बरामदगी मामले में अभियुक्त वांछित था। आरोपी युवक की उम्र मात्र 21 वर्ष है जो इस जघन्य अपराध में संलिप्त पाया गया।ये बात समाज के लिए चिंता का विषय है, कि इतने कम उम्र के युवा नशीले पदार्थो के अपराध में संलिप्त पाए जा रहे।
अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, नौतनवा पुलिस ने एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वांछित अभियुक्त स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु.अ.सं. 170/25 धारा 8/21/23 NDPS एक्ट में अभियुक्त विकास वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी बरगदवा थानाक्षेत्र को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया करते हुए न्यायालय भेज दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक दिव्यांशु राय, हे. का. कमलेश, का. महेश वर्मा मौजूद रहे।
महराजगंज में बिजली की चपेट में आया कारपेंटर मिस्त्री; मौत के बाद परिजनों में कोहराम
पुलिस का बयान
जानकारी के मुताबिक, मामले में SO पुरुषोत्तम राव ने बताया कि युवक नशीली दवाओं इंजेक्शन बरामदगी के मामले में फरार चल रहा था। कुछ दिनों पहले ही थानाक्षेत्र मे एक गाड़ी से प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुआ था।जिसमे युवक फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कारवाई की जा रही।
UP News: महराजगंज में आधा दर्जन छात्र-छात्राएं बनीं अधिकारी, मिशन शक्ति ने दी नई उड़ान
प्रशासन/ अभिभावको के लिए चिंता का विषय
बता दे भारत -नेपाल सीमा के क्षेत्रों में नशीली दवाओं, इंजेक्शन की तस्करी और बरामदगी का ये मामला नया नहीं है। लेकिन कम उम्र के युवा इसमें संलिप्त पाए जा रहे। जो अभिभावको समेत प्रशासन के लिए चिंता का विषय है। अगर इसमें समय रहते सख्त कदम नहीं उठाये गए तो युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा। हालांकि पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कारवाई करती है लेकिन पुलिस को जागरूकता भी चलानी होगी ताकि युवा वर्ग इन अपराधो में संलिप्त होने से बच सके।