महादेवा महोत्सव 2025: दंगल में देश–विदेश के दिग्गज पहलवानों ने आजमाएं दावपेंच

रामनगर स्थित श्री लोधेश्वर महादेव धाम में महादेवा महोत्सव 2025 के तहत आयोजित दंगल प्रतियोगिताओं का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है।महोत्सव के छठे दिवस पर अयोध्या धाम से पधारे महंत श्री श्री 1008 बाबा बलराम दास जी महाराज, ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार तिवारी तथा नगर पंचायत चेयरमैन रामशरण पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Barabanki: बाराबंकी के रामनगर स्थित श्री लोधेश्वर महादेव धाम में महादेवा महोत्सव 2025 के तहत आयोजित दंगल प्रतियोगिताओं का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। महोत्सव के छठे दिवस पर अयोध्या धाम से पधारे महंत श्री श्री 1008 बाबा बलराम दास जी महाराज, ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार तिवारी तथा नगर पंचायत चेयरमैन रामशरण पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और दंगल का शुभारंभ किया।

महंत बाबा की मौजूदगी में प्रथम कुश्ती नेपाल के लकी थापा और आगरा के सूरज पहलवान के बीच हुई, जिसमें शानदार मुकाबले के बाद लकी थापा विजयी रहे। इसके बाद धर्मेंद्र पहलवान गोरखपुर व परवेज पहलवान सहारनपुर के बीच हुई कुश्ती रोमांचक रही। इसके उपरांत बस्ती के गट्टू पहलवान और दिल्ली के मोनू पहलवान के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख संजय कुमार तिवारी ने किया।

Barabanki News: आबकारी और पुलिस विभाग 16 स्थानों पर छापेमारी, ये हुआ बरामद

इस लड़ाई में दिल्ली के मोनू पहलवान विजयी रहे। आगे की कुश्ती पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी के सहयोग से कराई गई, जिसमें राजस्थान के सोनू पहलवान और कश्मीर के मूरा पहलवान आमने-सामने हुए। तगड़ी कुश्ती और शानदार दांव-पेंच देखकर हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह व्यक्त करते रहे, और अंत में कश्मीर के मूरा पहलवान ने विजयी होकर मुकाबले को समाप्त किया। इसी तरह कई कुश्ती शनिवार को हुई।

Barabanki News: बोरिंग के विवाद में युवक ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

छठे दिवस के दंगल में कई बड़े नाम शामिल हुए राष्ट्रीय एनाउंसर हनुमान जायसवाल, कमेंटेटर कालू पहलवान, जल्लाद सिंह, नवाज अली, शमशेर, अरुण (आगरा), भूरा (जम्मू-कश्मीर), मुल्तानी (कानपुर), मोहसिन (मेरठ), सूरज (आगरा) और मनीष (राजस्थान)। महंत बाबा बलराम दास के प्रिय शिष्य सौरभ दास भी अपनी टीम के साथ विशेष प्रतिभाग कर रहे हैं। दंगल मैदान में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई। इस अवसर पहलवान सौरभ दास,हनुमान जायसवाल एसआई वीरपाल सिंह,इंस्पेक्टर संजय सिंह, कांस्टेबल सुजीत कुमार सहित पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई और फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर मौजूद रही।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 23 November 2025, 1:27 AM IST