महराजगंज में मौसमी जूस की जंग: पांच रुपये में ग्लास, ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! जानिए सेहत के लिए कितना है फायदेमंद?
गर्मी के मौसम में जहां महंगाई ने आम आदमी की जेब ढीली कर रखी है, वहीं कोल्हुई कस्बे में ताज़ा मौसमी जूस के दामों में आई भारी गिरावट ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। पहले जहां एक ग्लास जूस 25 रुपये में मिलता था, अब वही जूस महज 5 रुपये में लोगों को राहत दे रहा है।