महराजगंज में मौसमी जूस की जंग: पांच रुपये में ग्लास, ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! जानिए सेहत के लिए कितना है फायदेमंद?

गर्मी के मौसम में जहां महंगाई ने आम आदमी की जेब ढीली कर रखी है, वहीं कोल्हुई कस्बे में ताज़ा मौसमी जूस के दामों में आई भारी गिरावट ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। पहले जहां एक ग्लास जूस 25 रुपये में मिलता था, अब वही जूस महज 5 रुपये में लोगों को राहत दे रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 August 2025, 4:11 PM IST
google-preferred

Maharajganj: कोल्हुई में मौसमी जूस की दुकानों के बीच तगड़ा कॉम्पिटीशन छिड़ गया है। पहले 25 रुपये प्रति ग्लास बिकने वाला मौसमी जूस अब मात्र 5 रुपये में उपलब्ध है। इस कीमतों की जंग ने ग्राहकों को सस्ते में ताज़ा जूस का लुत्फ़ उठाने का शानदार मौका दे दिया है। लोग जमकर जूस पी रहे हैं और दुकानें खचाखच भरी रहती हैं।

कॉम्पिटीशन ने बदला खेल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई कस्बे में शुरू में मौसमी जूस का रेट 25 रुपये प्रति ग्लास था। लेकिन, स्थानीय दुकानदारों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने कीमतों को तेजी से नीचे ला दिया। हर दुकानदार अपने प्रतिद्वंद्वी से सस्ता जूस बेचने की होड़ में लगा है। नतीजा? अब ग्राहक सिर्फ 5 रुपये में ताज़ा मौसमी जूस का आनंद ले रहे हैं। यह कॉम्पिटीशन न केवल दुकानदारों के लिए चुनौती बन रहा है, बल्कि ग्राहकों के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो रहा है।

लोग जमकर ले रहे मज़ा

सस्ते दामों ने कोल्हुई के लोगों को जूस का दीवाना बना दिया है। सुबह से शाम तक जूस की दुकानों पर भीड़ लगी रहती है। खासकर गर्मी के मौसम में ताज़ा मौसमी जूस की मांग आसमान छू रही है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इस सस्ते और स्वादिष्ट पेय का लुत्फ़ उठा रहे हैं। स्थानीय निवासी कहते हैं, “5 रुपये में इतना ताज़ा जूस मिल रहा है, इससे बेहतर क्या हो सकता है?

सेहत के लिए कितना फायदेमंद

कोल्हुई निवासी डा० धर्मेंद्र शाही, चुन्ना खान, नीरज वरुण और राममिलन जायसवाल ने कहा कि मौसमी जूस न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसमें विटामिन सी, एंटीऑक्सिडेंट्स और खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, ताज़ा मौसमी जूस गर्मी में डिहाइड्रेशन से बचाने में भी कारगर है। हालांकि, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि जूस ताज़ा और साफ-सुथरे तरीके से बनाया जाए।

सस्ता जूस, बड़ा मुनाफा

हालांकि कीमतें कम होने से दुकानदारों का मुनाफा प्रभावित हो रहा है, लेकिन बिक्री की मात्रा बढ़ने से वे नुकसान की भरपाई कर रहे हैं। यह कॉम्पिटीशन कोल्हुई की अर्थव्यवस्था को भी गति दे रहा है। ग्राहकों की खुशी और सेहतमंद आदतों को देखते हुए यह जंग सबके लिए फायदेमंद साबित हो रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 3 August 2025, 4:11 PM IST