आस्ताना हजरत बाबू जान सालाना उर्स में कव्वाली सुनने को उमड़ी भीड़, पढ़िये किसके बीच हुआ मुकाबला

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर शहर के पीरनपुर मोहल्ला स्थित मजार आस्ताना हजरत बाबू के सालाना उर्स मुबारक हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कव्वाली सुनने को उमड़ी लोगों की भीड़
कव्वाली सुनने को उमड़ी लोगों की भीड़


फतेहपुर: शहर के पीरनपुर मोहल्ला स्थित मजार आस्ताना हजरत बाबू के सालाना उर्स मुबारक  हर साल की  तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।उर्स व में जलसा  कव्वाली का आयोजन निजामिया कमेटी ने  किया  जिसमें हमीरपुर और मौदहा जिले के कव्वाल मोईन निजामी व असलम निजामी के बीच जवाबी मुकाबला रहा है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: साली से मजाक बना मौत की वजह, अब पुलिस ने की कार्यवाही

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जवाबी कव्वाली सुनने के लिए हजारों की भीड़ पहुची। निजामी कमेटी के अध्यक्ष मो,अकरम व उपाध्यक्ष मो,वसीम उर्फ़  गुड्डू ने बताया कि आस्ताना हजरत बाबू जान का सालाना उर्स मुबारक हर साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: 50 किलो मटर चोरी का दर्ज हुआ मुकदमा, CCTV में कैद हुआ चोर

उर्स में इस बार जवाबी कव्वाली का प्रोग्राम कराया गया है जिसमें हमीरपुर और मौदहा से आये कव्वालों के बीच जवाबी कव्वाली को सुनने के लिए हजारों लोग पहुचे है। वही इस मौके पर निजामिया कमेटी की ओर से मो. अकरम.मो. यासीन, सब्बू, एक्का, सनी, इस्तेयाक, अमान,अमजद, अमीर, आदि लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार