Sports in Raebareli Jail: बंदियों ने दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में लिया भाग

जिला जेल में पहली बार जेल स्पोर्ट्स लीग का आयोजन किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 January 2025, 6:31 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिला जेल में आज शनिवार को पहली बार जेल स्पोर्ट्स लीग का आयोजन किया गया। सभी खेलों में बंदियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह ने किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने चेस की चाल चल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

जेल अधीक्षक अमन सिंह ने कहा कि बंदियों में जो नीरसता आ जाती है उसे दूर करने के लिये विभिन्न जेलों में ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उसी कड़ी में रायबरेली जिला जेल में भी व्यापक पैमाने पर दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बॉलीवाल, बैडमिंटन, चैस, कैरम व रस्साकशी समेत कई खेल आयोजित किये गये हैं।

अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बंदियों में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में चिकित्सा क्षेत्र व समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान जेलर हिमांशू रौतेला, डिप्टी जेलर, डॉक्टर्स और समाजसेवा से जुड़े लोग मौजूद रहे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 11 January 2025, 6:31 PM IST

Advertisement
Advertisement