Bihar News: तैरने की प्रतिस्पर्धा बन गया काल, 4 की डूबने से हुई मौत

 बिहार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां डूबने से सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 June 2025, 12:46 PM IST
google-preferred

बेगूसराय:   बिहार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां डूबने से सात लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय के सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव के समीप बूढ़ी गंडक के रानी घाट पर स्नान करने के दौरान चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई। जबकि, चार अन्य तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,बिहार के बेगूसराय और वैशाली में डूबने से सात की मौत हो गई। इस हादसे  से गांव में कोहराम मच गया।

तैराकी प्रतियोगिता में चारों किशोर गहरे पानी में डूबे..

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि तैराकी प्रतियोगिता में चारों किशोर गहरे पानी में चले गए। फिर एक-दूसरे को बचाने के क्रम में डूब गए। मृतकों में नुरूल्लाहपुर वार्ड-2 निवासी रामशोभित दास का 12 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, नुरूल्लाहपुर वार्ड-5 निवासी कल्लर दास का 13 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और चांदसी निवासी 17 वर्षीय जुड़वा पुत्र अभिषेक व अविनाश कुमार शामिल हैं।

कुएं में गिरकर चाचा व दो भतीजों की मौत

जानकारी के मुताबिक, वहीं वैशाली के डेहरी प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर में कुएं में गिरकर चाचा व दो भतीजों की मौत हो गई। कुएं के पास उगी झाड़ियों को उखाड़ने के दौरान गिरे अपने चाचा को बचाने के लिए दो भतीजे रस्सी के सहारे कुएं में उतरे जहां इन दोनों की भी मौत हो गई। इन मृतकों में विशुन राय के 50 वर्षीय पुत्र विंदेश्वर राय, वीरा राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और सुरेंद्र राय के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल हैं।

काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर

जानकारी के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की भीड़ जुट गई। लोगों ने चांदपुरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा, सीओ निशु सिंह, एसडीओ नीरज सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून को सूचना दी।

Etawah News: इटावा में हुआ कुछ ऐसा जहां ना दिखा कोई खतरा, वहीं हुआ सबसे बड़ा हादसा, जानिए क्या है पूरा मामला

UP Crime: अमेठी में हत्या या सुसाइड? इस हाल में मिला युवक, मचा हड़कंप

 

Location :