

अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां देर रात आर्केस्ट्रा देखने निकले युवक का आज सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां देर रात आर्केस्ट्रा देखने निकले युवक का आज सुबह गांव के बाहर पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखते ही ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस घटना से कोहराम मचा गया। ऐसे में पूरे गांव के लोग इक्कठा हो गए। वहीं इस घटना पर परिजनों ने हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव का है जहाँ का रहने वाला 25 वर्षीय युवक मनोज कुमार वर्मा पुत्र नंदलाल देर रात ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए घर निकला था।आज सुबह मनोज का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला।शव को देखते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस सूचना दी गई।सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवा कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा..
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों के मुताबिक शव पर चोट के निशान में मिले हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि पहले युवक की हत्या की गई उसके बाद उसका पेड़ से लटका दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक की अभी कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी। मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में गम का माहौल है और महिलाएं बिलखते नजर आ रही है। पूरे मामले पर जाम इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।