गोरखपुर में महिला सुरक्षा पर सवाल; गांव के युवक ने गर्भिणी से मोबाइल और मंगलसूत्र छीना, जानें पूरी घटना

गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने गर्भवती महिला से उसका फोन और मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 June 2025, 7:58 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया। बता दें कि गोला थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव की रहने वाली रीना देवी ने गांव के ही एक युवक पर छिनैती और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है और साथ ही पुलिस से न्याय की गुहार की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। जब वह अपनी जेठानी और उनकी बेटी के साथ नर्रे चौराहे बाजार गई थी और इस दौरान उसने बैंक से पैसा भी निकाले थे।

पीड़ित ने बताई पूरी घटना
वापसी के समय जब वे मंदिर के पास पहुंचीं, तभी गांव का ही मुजम्मीन पुत्र अलमुद्दीन अंसारी रास्ते में उनका पीछा करते हुए आया और अचानक झपट्टा मारकर उनका मोबाइल और गले से मंगलसूत्र छीन कर ले गया। मामले पर पीड़िता का कहना है कि जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
मिली जानकारी के अनुसार मामले पर पीड़ित रीना देवी का दावा है कि वह सात माह की गर्भवती हैं और इसके बावजूद आरोपी ने पेट में लात मारी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

आरोपी पर लगी ये धाराएं
बता दें कि इस बीच उसकी जेठानी और भतीजी ने बीच-बचाव कर किसी तरह महिला को बचाया। पीड़िता ने घर लौटकर मामले की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी मुजम्मीन अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 309(5) (गर्भवती महिला पर हमला), 115(2) (जान से मारने की धमकी), 352 (मारपीट) और 351(3) (छिनैती) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना पर पुलिस का बयान
घटना पर पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है। गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

Location : 

Published :