गोरखपुर: सड़क किनारे गड्ढों का कहर, नाला निर्माण अधूरा, गर्भवती महिला का गर्भपात
पंचायत गोला के वार्ड नंबर 12 में राम जानकी सड़क मार्ग के किनारे नाला निर्माण के लिए दो माह पहले खोदे गए गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। जल निकासी के लिए शुरू हुआ यह कार्य अभी तक अधूरा है, जिसके चलते गड्ढों में पानी भर गया है और क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल हो गया है।