गोरखपुर: सड़क किनारे गड्ढों का कहर, नाला निर्माण अधूरा, गर्भवती महिला का गर्भपात

पंचायत गोला के वार्ड नंबर 12 में राम जानकी सड़क मार्ग के किनारे नाला निर्माण के लिए दो माह पहले खोदे गए गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। जल निकासी के लिए शुरू हुआ यह कार्य अभी तक अधूरा है, जिसके चलते गड्ढों में पानी भर गया है और क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल हो गया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 September 2025, 10:00 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर नगर पंचायत गोला के वार्ड नंबर 12 में राम जानकी सड़क मार्ग के किनारे नाला निर्माण के लिए दो माह पहले खोदे गए गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं। जल निकासी के लिए शुरू हुआ यह कार्य अभी तक अधूरा है, जिसके चलते गड्ढों में पानी भर गया है और क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल हो गया है।

इन गड्ढों में अब तक कई बच्चे और एक गर्भवती महिला गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सबसे दुखद घटना 32 वर्षीय शबाना के साथ हुई, जो रात में गड्ढे में गिरने से गर्भपात का शिकार हो गईं। वह वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, जहां उनके तीन बार ऑपरेशन हो चुके हैं।

राम जानकी सड़क का चौड़ीकरण और ऊंचीकरण पूरा हो चुका है, लेकिन सड़क किनारे बसे कस्बों और गांवों में जल निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है। बेवरी चौराहा से भिटी गांव तक कुछ जगहों पर नाला बन गया, लेकिन कई स्थानों पर गड्ढे खुले छोड़ दिए गए हैं। इनमें बारिश और घरों का गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। क्षेत्र में मलेरिया, बुखार जैसी मच्छर जनित बीमारियां फैल रही हैं, और बिना जांच के रोग का पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

स्थानीय निवासियों रुखसाना, सबदून, गन्नी, शिवधनी, रामधनी, राहत अली, इम्तियाज अली, राजकुमार चौरसिया, जाकिर, गुड्डू, नियाज, जलील, हबीब, मोबीन, रियाकत, किन्नी, समसुद्दीन, घासू आदि ने बताया कि गड्ढों के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।

सार्वजनिक रास्ते पर पानी जमा होने से आवागमन बाधित है। करीब एक दर्जन परिवार इन गड्ढों से प्रभावित हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि नाला निर्माण का कार्य जल्द पूरा नहीं हुआ, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जनहित में प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Location :