Kannauj Crime News: प्रसूता का गलत ऑपरेशन करने वाले 3 बेरहम डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल में प्रसूता का गलत ऑपरेशन कराने वाले तीन डाक्टरों पर कोर्ट के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 September 2025, 3:53 AM IST
google-preferred

Kannauj: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक हॉस्पिटल के तीन कथित डॉक्टरों पर कोर्ट के आदेश के बाद प्रसूता का गलत ऑपरेशन कर नवजात की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर का है।

प्रसूता के पति ने तहरीर में आरोप लगाया है की 1 मई 2024 को उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई तो वह क्षेत्र में एक हास्पिटल में ले गया। जहां से हालत गंभीर होने का डर दिखा कथित डॉक्टर पत्नी को फर्रुखाबाद स्थित एक हॉस्पिटल ले गया और गलत ऑपरेशन कर दिया। जिससे नवजात की मौत हो गयी। पत्नी को ऑपरेशन के बाद कई तरह की दिक्क़तें होने लगी।

किसी ने नहीं सुनी फरियाद

फरियाद लेकर जब पीड़ित थाने गया तो सुनवायी नहीं हुई। थक हार कर उसने कोर्ट की शरण ली, कोर्ट के आदेश पर  सोमवार शाम महिला सहित फतेहगढ़ के तीन कथित डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पीड़िता को अनहोनी का भय दिखाकर किया आपरेशन

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता शाह आलम सिद्दीकि ने बताया कि इंद्रानगर निवासी सराफत खां की गर्भवती पत्नी इशरत जहां को 1 मई शाम करीब 6 बजे अचानक तबीयत बिगड़ी जिस पर प्रार्थी अपनी पत्नी इसरत जहाँ को लेकर सराफत हास्पिटल खाड़ेदेवर ले गया वहाँ मौजूद डा. इमरान अली ठेकेदार के प्राथमिक इलाज से अचानक तबीयत बिगडने पर डा़ इमरान अली ने तुरन्त प्रसव कराने पर जोर देते हुये अपनी गाडी से अपने फर्रुखाबाद स्थित भारत नर्सिंग होम ले गये और प्रार्थी की इच्छा के बिना डर दिखाकर भर्ती करा दिया और कहा कि तुरन्त आपरेशन की आवश्यकता है।

जच्चा और बच्चा दोनों की ही जान जाने का डर दिखा आपरेशन की जबरन अनुमति लेकर डॉ. इमरान अली व उनकी पत्नी कथित डॉ. आसमा बानो तथा डॉ. रिजवान अली ने अवैध धन उगाही करने के मकसद से गलत आपरेशन कर दिया। जिससे प्रार्थी के नवजात शिशु की मृत्यु हो गयी तथा गलत आपरेशन होने से पत्नी इशरत को गम्भीर स्वास्थ समस्यायें उत्पन्न हो गयीं।

बिना अनुमति के निकाला गर्भाशय

इसके बावजूद भी उक्त तीनों चिकित्सकों द्वारा प्रार्थी की जानकारी के बगैर प्रार्थी की पत्नी का गर्भाशय भी निकाल दिया गया।

इतना जुल्म ढाने के बाद भी बेरहमों का नहीं भरा मन

दिक्क़त दूर करने के नाम पर कथित डॉक्टर ने पीड़ित परिवार से लाखों लूटे। सुधार न होने पर कानपुर में इलाज के दौरान डॉक्टर ने गलत ऑपरेशन की बात बताई तो पीड़ित ने इसकी उलाहना दी जिसके बाद डॉक्टर ने उस पर हमला किया भगा दिया।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कन्नौज में हादसाग्रस्त परिवारों को दिया 3 लाख से ज्यादा का आर्थिक सहयोग

नर्सिंग होम से छुटटी होने के बाद भी प्रार्थी की पत्नी की स्वास्थ्य समस्यायें लगातार गम्भीर होने पर तीनों चिकित्सकों द्वारा कई बार गुरसहायगंज स्थित नर्सिंग होम तथा फर्रुखाबाद स्थित नर्सिंग होम बुलाकर विभिन्न जाचों को कराये जाने के नाम पर प्रार्थी से जमकर अवैध वसूली की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

दूसरे अस्पताल में जांच के बाद पता चला डाक्टरों का कारनामा

परेशान होकर पीड़ित ने कानपुर स्थित नवयुग नर्सिंग होम में डाक्टर हिमान्शु चौधरी को दिखाया तब उन्होंने जांच के बाद बताया कि गलत आपरेशन करके किडनी को मूत्राशय से जोडने वाली नली काट दी गयी है, जिस कारण प्रार्थी की पत्नी का जीवन संकट में है।

इस बीच तीनों डाक्टरों द्वारा प्रार्थी को बरगला और डर दिखाकर 5 लाख रुपये धोखे व बेईमानी से हड़प लिये गये। अधिवक्ता ने बताया की सराफत की पत्नी का इलाज अभी भी गुडगाँव स्थित मेदान्ता अस्पताल से चल रहा है जहाँ उक्त नली का आपरेशन किया गया है।

जब पीड़ित ने अपने साथी अनीस के साथ जाकर कथित डॉक्टर से उनके गुरसहायगंज स्थित सराफत हास्पिटल पर प्रार्थी की पत्नी के जीवन को गलत आपरेशन करके संकट में डालने व बच्चे का जीवन ले लेने व अवैध धन उगाही करने की शिकायत की इस पर उपरोक्त सभी ने उसके साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

कन्नौज में शादी की दावत पर विवाद: लेग पीस मांगना बना जानलेवा झगड़ा, जानें फिर क्या हुआ

पीड़ित फरियाद लेकर गुरसहायगंज कोतवाली और जिले के एसपी के पास भी गया, लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई।

अधिवक्ता का कहना है की कोर्ट में पीड़ित ने अपनी व्यथा बतायी जिसके बाद कोर्ट ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिये हैं। पीड़ित को उम्मीद जगी है की अब उसे न्याय मिलेगा।

 

 

 

 

 

 

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 30 September 2025, 3:53 AM IST