काल बनकर आई बस ने उजाड़ दी शकील की दुनिया, गर्भ में पल रहा सपना भी बुझ गया

महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र में प्राइवेट बस की टक्कर से गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। डिलीवरी के लिए जा रहे परिवार की कार को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे ने शिक्षक शकील की दुनिया उजाड़ दी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 December 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर का दिन शकील सिद्दीकी के जीवन का सबसे भयावह और दर्दनाक दिन बनकर आयाजिस सुबह घर में खुशियों की दस्तक होने वाली थी, उसी सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सारी उम्मीदों को मातम में बदल दिया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आठ माह की गर्भवती पत्नी साबिया खातून को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन कार से नौतनवा की ओर रवाना हुए थेमन में यह आस थी कि कुछ ही घंटों में घर में एक नन्हा मेहमान आएगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था

गर्भवती को लेकर निकले थे परिजन

सुबह करीब सात बजे साबिया को लेकर परिजन कार से निकले, जबकि पति शकील पीछे-पीछे बाइक से चल रहे थेबाबू पैसिया के पास अचानक तेज रफ्तार सेरही एक प्राइवेट बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दीटक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईहादसे में गर्भवती साबिया के सिर में गंभीर चोट आई, वहीं कार में सवार अन्य परिजन भी घायल हो गए

बाराबंकी में भुने चने के खिलाफ चला अभियान, रिटेल में मचा हड़कंप; लिए गए नमूने

उजड़ गई घर की खुशियां

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गयाडॉक्टरों ने साबिया की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दियावहां इलाज के दौरान दर्दनाक खबर आई कि साबिया और गर्भ में पल रहे मासूम बच्चे, दोनों ने दम तोड़ दियाएक ही हादसे में दो जिंदगियां खत्म हो गईंजिसने भी यह खबर सुनी, वह स्तब्ध रह गया

हादसे में घायल परिवार के दो अन्य सदस्यों का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैइधर, शकील सिद्दीकी के लिए यह सदमा असहनीय हैपेशे से शिक्षक शकील की शादी को अभी महज नौ महीने ही हुए थेशादी के इतने कम समय में जीवनसंगिनी और होने वाले बच्चे को खो देने का दर्द उन्हें अंदर से तोड़ चुका है

पत्नी को याद कर आंखें नम

शकील की आंखें नम हो जाती हैं जब वह पत्नी के आखिरी शब्द याद करते हैंउन्होंने बताया कि जब साबिया कार में बैठ रही थीं, तो उन्होंने कहा था कि आप मेरे साथ नहीं बैठोगे, हमेशा मुझे अकेला छोड़ देते हो।” शकील ने जवाब दिया था कि वह बाइक से पीछे-पीछेरहे हैंआज वही शब्द उन्हें हर पल कचोटते हैं

कर्णप्रयाग पुलिस की सख़्त कार्रवाई, नशे में ड्राइविंग पर सख्ती, वारंटी अभियुक्त भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जिस महाविद्यालय में शकील अध्यापन कार्य करते हैं, वहां भी शोक का माहौल हैमहाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि शकील के साथ जो हुआ, उसने पूरे संस्थान को झकझोर दिया है

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बस संख्या UP53 HT 0289 के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया हैनौतनवा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 240/25, बीएनएस की धारा 125(a), 125(b), 281 और 106(1) के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 18 December 2025, 3:00 PM IST