हिंदी
महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र में प्राइवेट बस की टक्कर से गर्भवती महिला और उसके अजन्मे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। डिलीवरी के लिए जा रहे परिवार की कार को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे ने शिक्षक शकील की दुनिया उजाड़ दी।
सड़क हादसे में उजड़ा परिवार
Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर का दिन शकील सिद्दीकी के जीवन का सबसे भयावह और दर्दनाक दिन बनकर आया। जिस सुबह घर में खुशियों की दस्तक होने वाली थी, उसी सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने सारी उम्मीदों को मातम में बदल दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आठ माह की गर्भवती पत्नी साबिया खातून को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन कार से नौतनवा की ओर रवाना हुए थे। मन में यह आस थी कि कुछ ही घंटों में घर में एक नन्हा मेहमान आएगा, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
सुबह करीब सात बजे साबिया को लेकर परिजन कार से निकले, जबकि पति शकील पीछे-पीछे बाइक से चल रहे थे। बाबू पैसिया के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक प्राइवेट बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गर्भवती साबिया के सिर में गंभीर चोट आई, वहीं कार में सवार अन्य परिजन भी घायल हो गए।
बाराबंकी में भुने चने के खिलाफ चला अभियान, रिटेल में मचा हड़कंप; लिए गए नमूने
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया। डॉक्टरों ने साबिया की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान दर्दनाक खबर आई कि साबिया और गर्भ में पल रहे मासूम बच्चे, दोनों ने दम तोड़ दिया। एक ही हादसे में दो जिंदगियां खत्म हो गईं। जिसने भी यह खबर सुनी, वह स्तब्ध रह गया।
हादसे में घायल परिवार के दो अन्य सदस्यों का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। इधर, शकील सिद्दीकी के लिए यह सदमा असहनीय है। पेशे से शिक्षक शकील की शादी को अभी महज नौ महीने ही हुए थे। शादी के इतने कम समय में जीवनसंगिनी और होने वाले बच्चे को खो देने का दर्द उन्हें अंदर से तोड़ चुका है।
शकील की आंखें नम हो जाती हैं जब वह पत्नी के आखिरी शब्द याद करते हैं। उन्होंने बताया कि जब साबिया कार में बैठ रही थीं, तो उन्होंने कहा था कि “आप मेरे साथ नहीं बैठोगे, हमेशा मुझे अकेला छोड़ देते हो।” शकील ने जवाब दिया था कि वह बाइक से पीछे-पीछे आ रहे हैं। आज वही शब्द उन्हें हर पल कचोटते हैं।
जिस महाविद्यालय में शकील अध्यापन कार्य करते हैं, वहां भी शोक का माहौल है। महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि शकील के साथ जो हुआ, उसने पूरे संस्थान को झकझोर दिया है।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बस संख्या UP53 HT 0289 के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नौतनवा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 240/25, बीएनएस की धारा 125(a), 125(b), 281 और 106(1) के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।