Etawah News: इटावा में हुआ कुछ ऐसा जहां ना दिखा कोई खतरा, वहीं हुआ सबसे बड़ा हादसा, जानिए क्या है पूरा मामला

इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर भीखन में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिससे गाँव भर में आक्रोश है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए आखिर ऐसा क्या हुआ?

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 June 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

इटावा: इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर भीखन में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय किसान कुँवर सिंह शाक्य की बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना ने न सिर्फ एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया, बल्कि गाँव भर में दुख और आक्रोश की लहर दौड़ गई है।

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने जब परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि कुँवर सिंह शाक्य रात को खेतों से मक्का की फसल देखकर लौट रहे थे। रास्ते में गाँव के ही एक प्लाट पर लगे बिजली के खंभे में उन्हें अनजाने में करंट लग गया। खंभे में पहले से करंट आ रहा था और अंधेरे के कारण उन्हें यह जानकारी नहीं हो सकी। जैसे ही उन्होंने खंभे से सटी लोहे की खेच को छुआ, वे झटपटाने लगे। तभी गाँव के कुछ लोगों ने उन्हें छटपटाते देखा, तो तुरंत बिजली सब स्टेशन चितभवन में फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद घायल अवस्था में कुँवर सिंह को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

सुबह गुरुवार को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे हल्का इंचार्ज एसआई राजवीर सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी शशि देवी और दो पुत्र – सचिन व मिथुन को बिलखता छोड़ गया।

पहले से दुखों के घेरे में था परिवार

परिवार पहले से ही दुख में था, क्योंकि सात दिन पूर्व ही मृतक की मां इन्द्रवती का भी देहांत हुआ था। एक के बाद एक दो-दो मौतों से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में बिजली विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में ऐसे हादसे आम होते जा रहे हैं, लेकिन विभाग किसी प्रकार की सतर्कता नहीं बरतता।

खुले ट्रांसफार्मर, झूलते तार और बिना इंसुलेशन के खंभों से करंट का खतरा लगातार बना रहता है। विभाग को चाहिए कि बारिश से पहले सभी खतरनाक खंभों, तारों और ट्रांसफार्मरों की जांच करवाए और जहाँ भी खतरा है, वहां तत्काल सुधार कार्य कराए।

प्रशासन से मांग

थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने जानकारी दी कि फिलहाल परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अगर परिजन शिकायत देते हैं, तो संबंधित बिजली विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और मृतक परिवार को उचित मुआवजा व सहायता प्रदान की जाए।

Location :