

सिसवा विकासखंड के ग्रामसभा चैनपुर में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित होने वाले दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। दंगल मे कई दिग्गज पहलवानों ने भाग लिया। जिसमे दीपू बक्सर बिहार को पटखनी दे कर देवतहां कुशीनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
Maharajganj: महराजगंज के सिसवा विकासखंड के ग्रामसभा चैनपुर में जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित होने वाले दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। दंगल मे कई दिग्गज पहलवानों ने भाग लिया। जिसमे दीपू बक्सर बिहार को पटखनी दे कर देवतहां कुशीनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दंगल प्रतियोगिता मे क्षेत्र सहित गोरखपुर, खजनी, वाराणसी, गाज़ीपुर,अयोध्या, बिहार, बंगाल और नेपाल के दिग्गज पहलवान शामिल हुए और अपने प्रतिभा का जौहर दिखाया। वहीं हरियाणा के महिला पहलवान हिमाशी ने कानपुर की निशा को पराजित किया।
पुरुषों के शानदार मुकाबले मे पारस थापा नेपाल और शैतान सिंह बंगाल के बीच शानदार मुकाबला हुआ, जिसमे शैतान सिंह अपने प्रतिद्वन्दी को चित कर जीत दर्ज की। दूसरी तरफ तूफानी देवतहां कुशीनगर ने दीपू बक्सर बिहार को पटका,अंकित महराजगंज ने शुभम गोरखपुर को पटखनी दी, सद्दाम खैरवा ने उमेश रक्सौल, राजेश बक्सर ने मंगला गाजीपुर, इरशाद रिजनल स्टेडियम गोरखपुर ने पीयूष बक्सर को पराजित किया।
दर्शकों ने तालियां बजाकर सभी पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। दंगल का शुभारम्भ गोरखपुर भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश एससीएसटी आयोग के पूर्व सदस्य हरिनाथ ने किया। उन्होंने कहा कि दंगल भारत का प्राचीन खेल है, जों आज पुरे विश्व मे अपनी पहचान बना चुकी है। अपने ही मुल्क मे उपेक्षित होती जा रही है। इस धरोहर को बचा कर रखना है हर भारतीय की कर्तव्य है।