महराजगंज: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में इन बच्चों ने मारी बाजी

महराजगंज जनपद में परिषदीय विद्यालय के दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिसवा कस्बे के महाराणा प्रताप नगर में किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2024, 6:35 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): परिषदीय विद्यालय के दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सिसवा कस्बे के महाराणा प्रताप नगर में किया गया। जिसमें 9 एनपीआरसी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पिपरा बाजार के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा।

जूनियर बालक वर्ग 
प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर बालक वर्ग के 100मी. दौड़ में सन्नी प्रथम और महेश द्वितीय रहे। 200मी. में सन्नी प्रथम व आकाश द्वितीय एवम 400मी. में मंजेश प्रथम, अर्जुन द्वितीय रहे। 600मी. में प्रिंस प्रथम और करन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

बालिका वर्ग 
बालिका वर्ग के 200मी दौड़ में बिट्टू प्रथम व शकुंतला ने द्वितीय स्थान हासिल किया। 400मी. में बिट्टू प्रथम व अमीषा सैनी द्वितीय एवम 600 मी. में बिट्टू प्रथम व निधि निषाद द्वितीय रहे। 

कबड्डी व सुलेख
कबड्डी में न्याय पंचायत मधवलिया की टीम विजेता रही। सुलेख में राधिका प्रथम तो अनन्या शर्मा द्वितीय रहे। मानचित्र में सत्यम सैनी प्रथम व अनन्या शर्मा द्वितीय रहे।

रहे मौजूद 
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा नेता बैजनाथ सिंह एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बंशीधर सिंह ने मशाल जलाकर किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद जायसवाल सरस ने किया।

इस दौरान ब्लॉक मंत्री नंदू गुप्ता, एआरपी अरुण सिंह, बैजनाथ प्रजापति, सत्यवान दुबे, प्रभाकर पांडेय, सुजाता यादव, नीरज श्रीवास्तव, निधि सचान, राजकुमारी आदि मौजूद रहे।

Published : 
  • 22 October 2024, 6:35 PM IST