प्रेम, धोखा और कत्ल! बलरामपुर में मंगेतर ने रची खौफनाक साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

मृतका के चाचा शहजाद की तहरीर पर एक्शन में आए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने विशेष टीम का गठन किया। क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कड़ियों को जोड़ा, तो आत्महत्या की कहानी खुलने लगी।

Balrampur: रिश्तों में धोखे और साजिश की एक सनसनीखेज वारदात ने रेहरा बाजार इलाके को दहला दिया है। अपनी ही होने वाली मंगेतर को रास्ते से हटाने के लिए एक युवक ने अपनी प्रेमिका और उसकी माँ के साथ मिलकर जो सुसाइड ड्रामा रचा था। जिसका बलरामपुर पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मंगेतर इमरान, उसकी प्रेमिका सकीना और प्रेमिका की माँ जैनब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह है पूरा मामला 

एसपी विकास कुमार ने बताया कि मृतका की मंगनी इमरान नाम के युवक से हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, तभी इमरान के जीवन में सकीना नाम की युवती की एंट्री हुई। सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ यह संपर्क जल्द ही गहरे प्रेम संबंधों में बदल गया। जब मृतका को अपने मंगेतर के इस अफेयर की भनक लगी, तो उसने कड़ा विरोध किया।

हाथों में नोट और चेहरे पर मुस्कान… नन्ही बच्ची के डांस देख यूजर्स बोले- नजर उतार लो; देखें Viral Video

यही विरोध इमरान और सकीना की आंखों में खटकने लगा और उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक योजना बना डाली। 23 दिसंबर को साजिश के तहत सकीना ने मृतका को अपने घर बुलाया। वहां पहले से मौजूद इमरान और सकीना ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को खुदकुशी का रंग देने के लिए सकीना की माँ जैनब ने मोर्चा संभाला और शोर मचा दिया कि युवती ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली है। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, लेकिन पुलिस की पैनी नजरों से यह परफेक्ट मर्डर छिप नहीं सका।

मृतका के चाचा शहजाद की तहरीर पर एक्शन में आए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने विशेष टीम का गठन किया। क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कड़ियों को जोड़ा, तो आत्महत्या की कहानी खुलने लगी। कड़ाई से पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Bihar Crime: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, कलयुगी पिता ने बेटे पर डाला खौलता तेल

पुलिस ने साक्ष्य छिपाने और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 24 घंटे के भीतर इस अंधे कत्ल का खुलासा करने पर स्थानीय जनता ने रेहरा बाजार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 25 December 2025, 3:10 PM IST