कुशीनगर में सड़क हादसा: महराजगंज के दो युवकों की मौत, दो घायल

कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात परतावल-पिपराइच रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में महराजगंज के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक और पिकअप की भिड़ंत से करन गुप्ता और संजय चौहान की जान चली गई।

Maharajganj: कुशीनगर जनपद में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे ने क्षेत्र में मातम फैला दिया। घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मंसूरगंज चौकी के पास परतावल-पिपराइच रोड पर हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, महराजगंज के तीन युवक बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही महिंद्रा पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे के बाद बाइक सवार युवक और पिकअप चालक चारों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल को परतावल सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टरों ने 19 वर्षीय करन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं 21 वर्षीय संजय चौहान उर्फ बिरजू, 20 वर्षीय सतीश गुप्ता और 45 वर्षीय पिकअप चालक ईश्वर की स्थिति गंभीर थी। सभी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान हुई मौत

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान संजय चौहान की भी मौत हो गई। दोनों युवकों की अचानक मृत्यु से उनके गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। मृतकों को उनकी मेहनत और सादगी के लिए पूरे इलाके में जाना जाता था, जिससे हादसे का सदमा और गहरा गया।

अलीगढ़ में भट्टा मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई; देखें Video

पुलिस ने मौके पर किया निरीक्षण

पुलिस ने दुर्घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर हादसे का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप और बाइक को कब्जे में ले लिया है। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया कि तेज रफ्तार और सड़क पर कम दृश्यता इस हादसे की मुख्य वजह रही।

सोनभद्र खदान हादसे में अब तक 5 की मौत: दो सगे भाइयों की लाश देखकर इलाके में मातम, पढ़ें खौफनाक मंजर की कहानी

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रोड रात में काफी अंधेरी रहती है और दुर्घटनाओं की संभावनाएं अधिक होती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं।

सभी पहलुओं से की जा रही जांच

पुलिस ने बताया कि मामले में वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और दुर्घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रशासन ने भी इस हादसे को गंभीरता से लिया है और क्षेत्र में सड़क सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने की बात कही है। हादसे ने स्थानीय युवाओं और उनके परिवारों को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 November 2025, 1:15 PM IST

Advertisement
Advertisement