Kushinagar: DM महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बांसी और हिरण्यवती नदी के कामों की समीक्षा, तेजी लाने के निर्देश

कुशीनगर जनपद में बांसी नदी, हिरण्यवती नदी एवं पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 January 2026, 8:42 PM IST
google-preferred

Kushinagar: कुशीनगर जनपद में बांसी नदी, हिरण्यवती नदी एवं पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नदी सफाई, सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण और पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

बांसी नदी के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम बांसी नदी की सफाई एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी से जानकारी लेते हुए उन्होंने बताया कि शासन स्तर से बांसी नदी की सफाई, सौंदर्यीकरण और आवश्यक संसाधनों के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि से नदी से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाएगा।

ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती: महराजगंज में रातभर चला संयुक्त अभियान, डेढ़ दर्जन नशेड़ी वाहन चालक पकड़े गए

जलकुंभी समस्या के स्थायी समाधान पर जोर

बांसी नदी में जलकुंभी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इसके स्थायी समाधान के लिए साउथ की कंपनी अल्फा मर्ज से समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि तकनीकी समाधान अपनाकर नदी को स्वच्छ और प्रवाहमान बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।

नदी किनारे खेल मैदान, पार्क और वृक्षारोपण के निर्देश

जिलाधिकारी ने बांसी नदी के आसपास स्थित सरकारी भूमि पर खेल का मैदान, कॉम्प्लेक्स और पार्क विकसित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मियावाकी पद्धति से व्यापक वृक्षारोपण कराए जाने पर जोर दिया, जिससे क्षेत्र में हरियाली बढ़े और पर्यावरणीय संतुलन के साथ सौंदर्यीकरण भी सुनिश्चित हो सके।

हिरण्यवती नदी के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

हिरण्यवती नदी से जुड़े विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी अपर जिलाधिकारी से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी कुशीनगर द्वारा वर्तमान में संचालित कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिलाधिकारी ने कृषि विश्वविद्यालय से सटे सीमा क्षेत्रों में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण के लिए फरवरी माह तक ठोस प्लानिंग तैयार करने को कहा।

Balrampur News: ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत, जी रामजी योजना से मिलेगा 125 दिनों का गारंटी रोजगार

पर्यटन स्थलों के विकास के लिए करोड़ों की स्वीकृति

पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान पर्यटन अधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा सपही खुर्द (उजरारनाथ) स्थित शंकर जी मंदिर, सिकटिया स्थित प्राचीन श्री राम-जानकी मंदिर, नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्राम सभा मडार बिंदवालिया में कोट माता भुनेश्वरी मंदिर और ग्राम पंचायत गम्भीरपुर स्थित गुरु गोरक्षपीठ के राम-जानकी मंदिर के विकास के लिए शासन स्तर से प्रत्येक परियोजना को एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने इन सभी परियोजनाओं की कार्यदायी संस्था सीएनडीएस को निर्देशित किया कि टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा कर विकास कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि योजनाओं को तय समय सीमा के भीतर धरातल पर उतारा जा सके।

अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, डीसी मनरेगा राकेश, पर्यटन अधिकारी प्राण रंजन सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Location : 
  • Kushinagar

Published : 
  • 9 January 2026, 8:42 PM IST

Advertisement
Advertisement