

छापेमारी की यह कार्रवाई पेट दर्द की दवा स्पास्मो (Spasmo) की गैरकानूनी सप्लाई और दुरुपयोग को लेकर की गई। जो नशे के रूप में भी उपयोग में लाई जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद की दवा मंडी में जम्मू पुलिस
गाजियाबाद: नई बस्ती दवा मार्केट में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जम्मू पुलिस और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की संयुक्त टीम ने इलाके की कई दवा दुकानों पर छापा मारा। छापेमारी की यह कार्रवाई पेट दर्द की दवा स्पास्मो (Spasmo) की गैरकानूनी सप्लाई और दुरुपयोग को लेकर की गई। जो नशे के रूप में भी उपयोग में लाई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू पुलिस को इंटेलिजेंस के जरिए यह इनपुट मिला था कि गाजियाबाद से बड़े पैमाने पर स्पास्मो जैसी दवाओं की सप्लाई जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है। जहां इनका नशे के रूप में उपयोग हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर जम्मू पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और स्थानीय ड्रग विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की।
दुकानें खुलने से पहले शुरू हुआ छापा
टीम शनिवार सुबह दुकानों के खुलने से पहले ही दवा मंडी पहुंच गई और वहां मौजूद गोदामों व दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। छापे की कार्रवाई दोपहर तक जारी रही। इस दौरान दुकानों में रखी दवाओं के स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग, खरीद-बिक्री दस्तावेज और मेडिकल लाइसेंस की जांच की गई।
नशे के लिए इस्तेमाल होती है ‘स्पास्मो’
स्पास्मो पेट दर्द की आम दवा है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार इसमें कोडीन जैसी नशीली तत्वों की मात्रा होती है, जिसका अवैध रूप से नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी कारण देश के कई हिस्सों में इस दवा की बिक्री को लेकर नियम कड़े किए गए हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि जम्मू पुलिस और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के इनपुट के आधार पर नई बस्ती की कई दवा दुकानों पर जांच की जा रही है। छापेमारी अभी भी जारी है। दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। अगर कोई अनियमितता या अवैध स्टॉक पाया गया तो संबंधित दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दवा व्यापारियों में हड़कंप
जैसे ही कार्रवाई की खबर फैली, नई बस्ती दवा मार्केट में व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें अस्थायी रूप से बंद कर दीं। वहीं, कुछ ने स्टॉक से संबंधित दस्तावेज मौके पर ही अधिकारियों को सौंपे। पुलिस और प्राधिकरण की टीमें दवा के गोदामों की भी तलाशी ले रही हैं।