Jalaun News: जालौन में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूटी ज्वैलर्स की दुकान, जानिए कैसे दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के जालौन में सर्राफ की दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 May 2025, 8:47 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान में लूटपाट का मामला सामने आया है। इस लूट की घटना को शुक्रवार दोपहर जालौन के कोंच नगर में अंजाम दिया गया। जहां बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट की। इसके बाद सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, जालौन में पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने नगर के बीचों-बीच स्थित नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

पूरे वारदात सीसीटीवी में कैद

दुकान के सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई, जिसमें बदमाश स्थानीय भाषा बोलते नजर आए। फुटेज से पता चला कि बदमाश युवा थे और उन्होंने सुनियोजित तरीके से लूट को अंजाम दिया। दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि बदमाशों ने मुझे तमंचा दिखाकर डराया। मैंने विनती की, लेकिन वे गहने और नकदी लेकर भाग गए. शटर बंद करने की कोशिश की, पर तब तक देर हो चुकी थी।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस 

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने कोतवाली कोंच में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

व्यापार मंडल के सदस्य कोंच पहुंचे

लूट की घटना की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल के सदस्य पीड़ित सर्राफ से मिलने कोंच पहुंचे। मंडल के सदस्यों ने पीड़ित व्यापारी से मिलकर घटना पर दुख प्रकट किया। व्यापारी समाज ने पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले के खुलासे की मांग की है। ताकि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

इस घटना से व्यापारी वर्ग में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। व्यापार मंडल ने सरकार और पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने और उनकी कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही, बाजार में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाने का भी आग्रह किया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे इस दिशा में हर संभव कदम उठा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 16 May 2025, 8:47 PM IST