

राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने जिला महिला चिकित्सालय उरई का औचक निरीक्षण किया। आयुष्मान वार्ड, लेबर रूम, जनरल वार्ड आदि का दौरा किया।
निरीक्षण
जालौन: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय उरई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन. आर. वर्मा समेत चिकित्सालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। ऐसे में महिला आयोग की सदस्य ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं जायजा लिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने शनिवार को जिला महिला चिकित्सालय उरई का औचक निरीक्षण किया। महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने आयुष्मान वार्ड, लेबर रूम, जनरल वार्ड आदि का दौरा किया। वहां भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी।
अस्पताल की व्यवस्थाएं अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्पद
जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य अर्चना पटेल ने आयुष्मान वार्ड, लेबर रूम, जनरल वार्ड आदि का दौरा किया और वहां भर्ती मरीजों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने मरीजों से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ सुरक्षा कार्ड और आयुष्मान योजना के लाभों की जानकारी ली। महिला आयोग की सदस्य ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताते हुए कहा कि जिला महिला अस्पताल की व्यवस्थाएं अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्पद हैं।
निष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एन. आर. वर्मा की सराहना करते हुए कहा कि वह निष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य कर रहे हैं। निरीक्षण के पश्चात अस्पताल प्रशासन की ओर से सीएमएस डॉ. एन. आर. वर्मा और डॉ. संजीव प्रभाकर ने श्री मती अर्चना पटेल को स्मृति चिन्ह के रूप नें चित्र भेंट किया। इस अवसर पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष अनिल अटरिया, युवा प्रदेश सचिव ओमकार सिंह ठाकुर, महिला थाना प्रभारी उमा सैनी,डॉ. एम. के. वर्मा, डॉ. ए. के. वर्मा, डॉ. एस. के. पाल, सहायक नर्सिंग अधीक्षक हृदय नारायण राजपूत, चीफ फार्मासिस्ट सुरेश चंद्र शाक्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
धार्मिक आस्था से खिलवाड़…बदायूं के ब्रह्मदेव मंदिर में नमाज अदा करने दिखा शख्स, जानें पूरा मामला
रायबरेली में धूमधाम से मनाई गई दानवीर भामाशाह की जयंती, उद्यान मंत्री ने किया कार्यक्रम को संबोधित
Agra News: चंबल परियोजना की पाइपलाइन बनी मौत का गड्ढा, मिट्टी में दबकर महिला समेत दो की मौत, 5 घायल