

फतेहपुर जिले में साइबर क्राइम सेल की मुस्तैदी से एक युवक साइबर ठगी का शिकार होने से बच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जिले में साइबर क्राइम सेल की मुस्तैदी से एक युवक साइबर ठगी का शिकार होने से बच गया और उसका ₹1,20,100 रुपया वापस मिल गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह के निर्देशन में साइबर सेल टीम द्वारा की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना हथगांव क्षेत्र के इटैली गांव निवासी मनीष कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीजा संबंधित समस्या का समाधान करने के नाम पर ऑनलाइन 1.20 लाख रुपए की ठगी कर ली। मनीष ने जैसे ही ठगी की सूचना साइबर सेल को दी, टीम ने तत्काल हरकत में आते हुए साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज की।
साथ ही संबंधित बैंक और भुगतान गेटवे से संपर्क कर उस रकम को होल्ड करवा लिया गया। आवश्यक जांच व प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीड़ित युवक के खाते में संपूर्ण राशि वापस करा दी गई।
इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक मोहम्मद कमर खान, उपनिरीक्षक रणधीर सिंह और अन्य टीम सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही।
साइबर क्राइम सेल ने आमजन को आगाह किया है कि वे किसी भी अनजान कॉल, ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें। किसी को भी बैंक संबंधी जानकारी, ओटीपी या बायोमैट्रिक डिटेल साझा न करें। साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखें।
साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें या शिकायत [www.cybercrime.gov.in](http://www.cybercrime.gov.in) पर दर्ज करें। पुलिस लगातार इस दिशा में जनजागरूकता और ठगी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सक्रिय है।