हिंदी
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के मावीमीरा गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर युवती बिजली के टावर पर चढ़ गई। करीब एक घंटे चले ड्रामे के बाद पुलिस और परिजनों की समझाइश पर युवती नीचे उतरी।
70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर अड़ी काजल
Meerut: मेरठ में शुक्रवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने लोगों को पलभर के लिए फिल्म शोले की याद दिला दी। फर्क बस इतना था कि पानी की टंकी की जगह बिजली का टावर था और वीरू की जगह एक युवती। दौराला थाना क्षेत्र के मावीमीरा गांव में काजल नाम की युवती प्यार की जिद में हाई-वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
एक घंटे तक चला हाई-वोल्टेज ड्रामा
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। हर कोई उसे नीचे उतरने की गुहार लगाता रहा, लेकिन काजल अपनी मांग पर अड़ी रही। उसका कहना था कि जब तक परिवार वाले उसकी शादी सोनू से कराने का वादा नहीं करेंगे, वह नीचे नहीं आएगी। करीब एक घंटे तक यह तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर आगरा में उबाल, जय श्री राम के नारों के बीच फूंका पुतला
प्यार की कहानी, सोशल मीडिया से शुरूआत
मावीमीरा गांव की रहने वाली काजल (21) की पहचान पास के लावड़ कस्बे में रहने वाले सोनू (23) से एक साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली। सोनू मजदूरी करता है। दोनों एक ही बिरादरी के हैं, यह बात जब परिवार वालों को पता चली तो शुरुआत में शादी को लेकर बात आगे बढ़ी।
पंचायत और बढ़ा विवाद
बताया गया कि बाद में सोनू ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इस पर 9 दिसंबर को पंचायत भी बैठी। पंचायत में लड़की पक्ष को मामला खत्म करने के लिए 50 हजार रुपये दिए गए, लेकिन इसके बाद भी काजल अपनी जिद पर कायम रही और सोनू से ही शादी करने की मांग करती रही।
टावर पर चढ़कर जताई जिद
शुक्रवार को काजल अचानक गांव के पास लगे बिजली के टावर पर चढ़ गई। उसने साफ कहा कि वह सोनू के अलावा किसी और से शादी नहीं करेगी। कई बार समझाने के बावजूद जब उसकी बात नहीं मानी गई, तो उसने यह कदम उठाया।
शादी के 9 साल बाद पति ने दिया पत्नी को जहर, 2 बच्चों का जीवन किया बर्बाद; जानें इसके पीछे की वजह
पुलिस और बिजली विभाग ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही दौराला थाना पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इलाके की घेराबंदी कर भीड़ को हटाया गया। परिजनों और पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक समझाया, जिसके बाद काजल सुरक्षित नीचे उतर आई।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची थी। समझाइश के बाद युवती नीचे उतर आई है और स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। मामले को लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।