हिंदी
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर राष्ट्रीय हनुमान दल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन हुआ। युवाओं ने पुतला फूंका और प्रधानमंत्री से घटनाओं को रोकने की अपील की।
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर आगरा में उबाल
Agra: पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या की खबर सामने आने के बाद आगरा में माहौल गरमा गया। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। गुस्से और नारों के बीच प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि अब चुप्पी नहीं, अत्याचार के खिलाफ आवाज जरूरी है।
भगवान टॉकीज पर जुटे सैकड़ों युवा
यह प्रदर्शन शहर के प्रमुख भगवान टॉकीज चौराहे पर किया गया, जहां राष्ट्रीय हनुमान दल के बैनर तले युवाओं ने विरोध दर्ज कराया। देखते ही देखते चौराहे पर भारी भीड़ जमा हो गई। प्रदर्शन के दौरान युवाओं में खासा आक्रोश देखने को मिला और माहौल नारेबाजी से गूंज उठा।
जय श्री राम के नारों के साथ पुतला दहन
प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगाए और बांग्लादेश में हुई घटना के विरोध में पुतला फूंका। पुतला दहन के साथ ही युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को रोकने की मांग की। मौके पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
प्रधानमंत्री से की गई अपील
प्रदर्शनकारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही घटनाओं को गंभीरता से लें और इन्हें रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। युवाओं का कहना था कि भारत सरकार को कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
किराए की थार लेकर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा नाबालिग आशिक, वापस लौटते वक्त 5 को मारी टक्कर
भारत चाहर के नेतृत्व में प्रदर्शन
यह पूरा प्रदर्शन राष्ट्रीय हनुमान दल के जिलाध्यक्ष भारत चाहर के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या बेहद निंदनीय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाएं नहीं रुकीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इलाके में रही कड़ी निगरानी
प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनी। प्रदर्शन के बाद युवाओं ने एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज कराया और प्रशासन से भी इस मामले को उच्च स्तर तक पहुंचाने की मांग की।