किराए की थार लेकर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा नाबालिग आशिक, वापस लौटते वक्त 5 को मारी टक्कर

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में नाबालिग स्टूडेंट्स ने किराए की थार से पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्टूडेंट्स को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 December 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

Noida: नोएडा में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रफ्तार और घबराहट का खतरनाक मेल देखने को मिला। सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में नाबालिग स्टूडेंट्स ने किराए की थार गाड़ी से एक के बाद एक पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस बेकाबू ड्राइविंग की चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर चीख-पुकार मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए।

सेक्टर-24 थाना क्षेत्र की घटना

पुलिस के अनुसार, इस हादसे को अंजाम देने वाले सभी स्टूडेंट्स नाबालिग हैं। गुरुवार दोपहर उन्होंने यूपी नंबर की एक थार गाड़ी तीन से चार हजार रुपये में किराए पर ली थी। गाड़ी लेकर वे नोएडा पहुंचे और सेक्टर-22 इलाके में एक युवती से मिलने चले गए। बताया जा रहा है कि वहीं से पूरी कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया।

चंदौली में भीषण हादसा: खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान

लापता स्टूडेंट की कहानी

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कोंडली निवासी एक स्टूडेंट बुधवार दोपहर से लापता था। उसके पिता इंटीरियर का काम करते हैं और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार को वह अचानक नोएडा में नजर आया। युवती से बातचीत के दौरान उसके परिजनों की नजर उस पर पड़ गई, जिससे वह घबरा गया।

घबराहट में फरारी और टक्कर पर टक्कर

परिजनों को देखते ही स्टूडेंट्स थार में बैठकर मौके से भागने लगे। ईएसआईसी अस्पताल के पास गाड़ी पीछे करते समय दो खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी। इसके बाद एडोब चौराहे के पास एक ई-स्कूटी को टक्कर मारते हुए अंडरपास की ओर भाग निकले। अंडरपास पार करते ही थार ने एक बुलेट बाइक और दूसरी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

महराजगंज में वोट पर वार! पंचायत चुनाव से पहले सैकड़ों नाम गायब, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत

तीन लोग घायल, दो अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में स्कूटी और बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। दो घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें एक फरीदाबाद निवासी राणा सिंह है, जबकि दूसरा फेज-दो क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। तीसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

लोगों ने रोकी गाड़ी, पुलिस ने लिया कब्जे में

अंडरपास पार करते ही स्थानीय लोगों ने थार को घेरकर रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग स्टूडेंट्स को अभिरक्षा में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 26 December 2025, 3:21 PM IST