हिंदी
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप है। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Symbolic Photo
Mainpuri: मैनपुरी जिले से दहेज उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। करहल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है।
करहल थाना क्षेत्र का मामला
पीड़िता की शादी करीब नौ वर्ष पहले करहल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने का आरोप है। पीड़िता के दो छोटे बच्चे भी हैं, लेकिन इसके बावजूद कथित तौर पर उस पर लगातार मायके से अतिरिक्त दहेज लाने का दबाव बनाया जाता रहा।
आए दिन होती थी मारपीट
पीड़िता के मायके पक्ष का कहना है कि पति, सास, ससुर और अन्य परिजन आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न लगातार बढ़ता चला गया।
18 दिसंबर की शाम बना खूनी मोड़
पीड़िता के भाई के अनुसार, 18 दिसंबर 2025 की शाम करीब साढ़े सात बजे ससुराल पक्ष ने पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस हमले में उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद आरोपियों ने उसे जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।
Bihar News: आधे गांव बने बाराती और आधे बने मेहमान, पढ़े मुजफ्फरपुर में कैसे हुई ये अनोखी शादी
अस्पताल में नाजुक हालत
परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान पीड़िता की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी आरोपी घर से फरार बताए जा रहे हैं। जब मायके वाले बेटी को उसके ससुराल लेकर पहुंचे, तो वहां ताले लटके मिले।
पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़िता के परिजनों ने थाना करहल पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पति, सास-ससुर समेत सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में चर्चा का विषय
फिलहाल यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।