Bihar News: आधे गांव बने बाराती और आधे बने मेहमान, पढ़े मुजफ्फरपुर में कैसे हुई ये अनोखी शादी

मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों और परिजनों की सहमति से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों का विवाह कराया गया। सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी को समाज ने खुशियों के साथ मंजूरी दी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 4:10 PM IST
google-preferred

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड अंतर्गत जैतपुर थाना क्षेत्र से एक अनोखी और चर्चित शादी का मामला सामने आया है। यहां प्रेम-प्रसंग में लिप्त एक युवक और युवती को ग्रामीणों ने रंगे हाथों बातचीत करते हुए देख लिया। इसके बाद मामला गांव तक पहुंचा और फिर जो हुआ, उसने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया। ग्रामीणों की पहल और परिजनों की सहमति से दोनों की मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करवा दी गई।

ग्रामीणों ने देखी चोरी-छिपे बातचीत

बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम एक युवक और युवती गांव के पास एकांत में चोरी-छिपे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। पहले तो ग्रामीणों ने दोनों से पूछताछ की और उनकी पहचान की। जानकारी सामने आई कि दोनों आसपास के ही गांव के रहने वाले हैं और काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। धीरे-धीरे पूछताछ में यह भी सामने आया कि दोनों के बीच करीब एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

Bihar Crime: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, कलयुगी पिता ने बेटे पर डाला खौलता तेल

परिजनों को दी गई सूचना

मामले को बिगड़ने से पहले ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए दोनों के परिजनों को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में युवक और युवती के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। गांव में पंचायत जैसी स्थिति बन गई, जहां सभी ने आपस में बातचीत कर स्थिति को समझा। चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि जब दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं, तो समाज और परिवार की मौजूदगी में उनका विवाह करा दिया जाए।

हिंदू रीति-रिवाज से कराई गई शादी

ग्रामीणों और परिजनों की सहमति के बाद तुरंत एक पंडित को बुलाया गया। गांव के पास स्थित एक मंदिर को विवाह स्थल बनाया गया। सादगी के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की रस्में पूरी की गईं। इस दौरान गांव का नजारा भी अलग ही था। आधे ग्रामीण बाराती की भूमिका में नजर आए तो आधे लोग विवाह समारोह में मेहमान बनकर शामिल हुए। मंदिर परिसर में शहनाई तो नहीं बजी, लेकिन लोगों की बातचीत और खुशी से माहौल पूरी तरह शादी जैसा हो गया।

प्रेमी से दूल्हा बना रूपेश

इस अनोखी शादी में प्रेमी से दूल्हा बने युवक की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण दुनियाहि गांव निवासी शिव कुमार महतो के 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं प्रेमिका से दुल्हन बनी युवती की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र की ही निवासी मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है। दोनों के चेहरे पर शादी के बाद संतोष और खुशी साफ झलक रही थी।

मैदान पर बिहारी बल्लेबाजों का तांडव! 574 रन जड़कर रचा इतिहास, जानें वैभव के साथ किसने मचाया तहलका?

सोशल मीडिया से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

दूल्हा बने रूपेश कुमार ने बताया कि उनकी और मुस्कान की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। रूपेश ने कहा, “हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और साथ जीवन बिताना चाहते थे। आज परिवार और गांव वालों की मौजूदगी में मंदिर में शादी हो गई, इससे बड़ी खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती।”

जीवनभर साथ निभाने का वादा

शादी के बाद रूपेश कुमार ने कहा कि वह अपनी पत्नी मुस्कान कुमारी को जीवनभर खुश रखेंगे और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे। वहीं मुस्कान कुमारी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ग्रामीणों और परिवार के इस फैसले से वह बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, “पहले डर लग रहा था, लेकिन अब सब कुछ अच्छे से हो गया। अब मैं अपने ससुराल जा रही हूं।”

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 26 December 2025, 4:10 PM IST