बरेली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत

यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो निर्दोष बाइक सवारों की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन के दावों की पोल खुल गई। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 December 2025, 3:25 PM IST
google-preferred

Bareilly: जनपद में पीलीभीत मार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहानाबाद थाना क्षेत्र में काम करने के बाद रात बाइक से घर जा रहे तीन युवकों को तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हादसा हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सिथरा गांव के समीप हुआ।  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी नवाबगंज भेजा, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया।

काम कर घर लौट रहे थे बाइक सवार

जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र स्थित अजीतडांडी गांव के रहने वाले 31 वर्षीय प्रेमपाल, 17 वर्षीय सुनील और 18 वर्षीय गोपाल बरेली में पुताई का कार्य करने के बाद एक ही मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे नवाबगंज की दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

रायबरेली में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का सघन अभियान, बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व लहन नष्ट

हादसे इतना भीषण था कि प्रेमपाल और सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भिजवाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। इसमें बाइक चलाने वाले एक युवक ने हेलमेट पहन रखा था।

रायबरेली में हादसा और मारपीट: दो घटनाओं ने लोगों को झकझोरा, पुलिस ने शुरू की जांच

हाफिजगंज थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 21 December 2025, 3:25 PM IST