हिंदी
बरेली-पीलीभीत मार्ग पर हाफिजगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
सड़क हादसे में युवक की मौत (फाइल फोटो)
Bareilly: बरेली-पीलीभीत मार्ग पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों से भरे घरों को मातम में बदल दिया। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सिथरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अजीतडांडी गांव निवासी 31 वर्षीय प्रेमपाल, 17 वर्षीय सुनील और 18 वर्षीय गोपाल बरेली में पुताई का काम करते थे। शनिवार को काम निपटाने के बाद तीनों एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे जब वे नवाबगंज की ओर से गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज गति के ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रेमपाल और सुनील ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
स्कूल जाते दलित छात्र पर बर्बर हमला, जातिसूचक गालियों के साथ पीटा; SC/ST एक्ट में दो नामजद
हाफिजगंज थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।