तेज रफ्तार का कहर: बरेली-पीलीभीत मार्ग पर ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, परिवारों में मातम

बरेली-पीलीभीत मार्ग पर हाफिजगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 December 2025, 4:13 PM IST
google-preferred

Bareilly: बरेली-पीलीभीत मार्ग पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों से भरे घरों को मातम में बदल दियाहाफिजगंज थाना क्षेत्र के सिथरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है

घटना में शामिल युवकों की पहचान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अजीतडांडी गांव निवासी 31 वर्षीय प्रेमपाल, 17 वर्षीय सुनील और 18 वर्षीय गोपाल बरेली में पुताई का काम करते थेशनिवार को काम निपटाने के बाद तीनों एक ही मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थेरात करीब आठ बजे जब वे नवाबगंज की ओर से गुजर रहे थे, तभी सामने सेरहे तेज गति के ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी

5 साल बाद पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ, नाजिम अली की हत्या में पत्नी और प्रेमी को मिली सजा; पढ़ें इस मर्डर केस की पूरी कहानी

एक ने घटनास्थल पर ही तोड़ा दम

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रेमपाल और सुनील ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दियाहादसे में गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गयाआसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दीमौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गयाबाद में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गयागांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल और अस्पताल पहुंचेपुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है

स्कूल जाते दलित छात्र पर बर्बर हमला, जातिसूचक गालियों के साथ पीटा; SC/ST एक्ट में दो नामजद

आरोपी चालक मौके से फरार

हाफिजगंज थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया हैआसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की जा रही हैपरिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगीपुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Location : 
  • Bareilly

Published : 
  • 21 December 2025, 4:13 PM IST