मैनपुरी में आठ माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल पर गंभीर आरोप

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में आठ माह की गर्भवती महिला राखी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने मारपीट की और यह हत्या सोची-समझी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 December 2025, 4:41 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया हैनगला मदारी गांव में आठ माह की गर्भवती महिला राखी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईघटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में रोष फैल गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतका राखी की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से हुई थीमायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही राखी के साथ उसके पति द्वारा लगातार मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता रहाराखी लंबे समय से घरेलू हिंसा का शिकार थीं और रविवार को उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया

खेत से घर लौट रहा था किसान…घर पहुंची दिल दहला देने वाली खबर; आखिर हस्तिनापुर ऐसा क्या हुआ?

ससुराल पक्ष पर लगे गंभीर आरोप

राखी के भाई ने करहल थाना में तहरीर देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाएभाई का कहना है कि राखी को ससुराल पक्ष द्वारा बेरहमी से मारा गया, जिससे उसकी मौत हुईउन्होंने पुलिस से मांग की है कि मृतका के पति और अन्य दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएमायके पक्ष का आरोप है कि यह सोची-समझी हत्या है, जिसे संदिग्ध हालात में दबाने की कोशिश की जा रही है

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियापुलिस अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगापुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है

5 साल बाद पीड़ित परिवार को मिला इंसाफ, नाजिम अली की हत्या में पत्नी और प्रेमी को मिली सजा; पढ़ें इस मर्डर केस की पूरी कहानी

इस घटना से गांव में शोक और मातम का माहौल हैपुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 21 December 2025, 4:41 PM IST