हिंदी
हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में खेत से लौटते समय किसान ऋषीपाल पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना हस्तिनापुर (Img: Google)
Meerut: हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रविवार को खेत से वापस लौट रहे किसान ऋषीपाल की अचानक गिरते हुए विशालकाय पेड़ की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लोगों के लिए सदमे की वजह बन गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पलड़ा गांव निवासी ऋषीपाल ने बहोडपुर के पास खेत पर ठेका लिया हुआ था। रविवार को सुबह वह अपने खेत में काम करने गए और शाम को काम निपटाकर बुग्गी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह चकरोड़ मार्ग से गुजर रहे थे, अचानक रास्ते के किनारे स्थित एक बड़ा पेड़ भरभराकर उनकी बुग्गी पर गिर पड़ा।
पेड़ की चपेट में आने से ऋषीपाल गंभीर रूप से घायल हो गए और तुरंत ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन रो-रोकर बुरा हाल थे और उनकी चीख-पुकार से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। परिजन तुरंत थाना हस्तिनापुर पुलिस को सूचना देने पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा भरकर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तेज रफ्तार का कहर: बरेली-पीलीभीत मार्ग पर ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत, परिवारों में मातम
घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में शोक का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण है। मृतक ऋषीपाल की उम्र लगभग 45 वर्ष थी और उनके चार बच्चे हैं, जिसमें तीन बेटियां और एक बेटा हैं। परिवार इस हादसे से सदमे में है और उन्हें अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि उनके परिवार के सहारे की अचानक मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि पेड़ गिरने की घटना प्राकृतिक कारणों से हुई या किसी मानव गतिविधि के कारण। पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार को सभी कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
वहीं, गांव के लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन ऐसे पेड़ों की नियमित जांच करे और उन्हें काटने या मजबूत करने के उपाय करे, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे न हों।