हिंदी
महराजगंज जनपद को लखनऊ में आयोजित सहकार युवा सम्मेलन में बड़ी सफलता मिली। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री द्वारा सहकारिता महाअभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन और नए सदस्य जोड़ने के लिए सम्मानित किया गया।
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सहकार युवा सम्मेलन का पहला दिन महराजगंज जनपद और जिलाधिकारी आईएएस संतोष कुमार शर्मा के नाम रहा है। महराजगंज के डीएम संतोष संतोष कुमार ने प्रदेश में नया कीर्तिमान रचा है। सहकारिता महाअभियान में शानदार प्रदर्शन करने और नया रिकार्ड बनाने के लिए संतोष कुमार को रविवार को खचाखच भरे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र सौंपा।
महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार ने एम-पैक्स सदस्यता महाभियान 2025 में प्रदेश में सबसे ज्यादा नए सदस्य जोड़े। इसके साथ ही उन्होंने 28 हजार ऑनलाइन सदस्य भी बनाये। निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करने और राज्य में नया इतिहास रचने के लिए संतोष कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री द्वारा यह सम्मान दिया गया।
31 दिसंबर तक चलने वाले सहकार युवा सम्मेलन के पहले दिन के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी ने महराजगंज के डीएम संतोष कुमार की इस उपल्बिधि को अन्य जिलों व जिलाधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री जयेंद्र प्रताप सिंह राठौर समेत राज्यभर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सीएम योगी द्वारा सम्मानित किये जाने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि “उनको मिला यह सम्मान महराजगंज की पूरी टीम, सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और जनपदवासियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। आने वाले समय में हम सहकारिता के माध्यम से किसानों और युवाओं को और अधिक सशक्त बनाएंगे।”
डीएम संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में सहकारिता महाअभियान को महराजगंज जनपद में व्यापक स्तर पर संचालित किया गया। उनके निर्देशन में गांव-गांव पंजीकरण शिविर, जनजागरूकता कार्यक्रम और युवाओं, महिलाओं व किसानों की सक्रिय भागीदारी के कारण सहकारी आंदोलन को नई मजबूती मिली। सहकारिता के क्षेत्र में महराजगंज की यह सफलता प्रदेश भर के लिए एक नई मिसाल बनी है।