हिमांशु शेखर ठाकुर ने फिर रचाई शादी, खजनी तहसील में हुई रजिस्ट्री; एक बार फिर सुर्खियों में “चर्चित अधिकारी”

हिमांशु ठाकुर की यह शादी पहले से हुई तीन शादियों के बाद चौथी बताई जा रही है। पूर्व में भी वे कई बार अपने संबंधों को लेकर विवादों में रहे हैं। तीन वर्ष पूर्व उनकी कथित तीसरी शादी के मामले ने गोरखपुर से लेकर राजधानी तक सुर्खियां बटोरी थीं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 25 October 2025, 9:10 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: कभी अपने कार्यकाल और निजी जीवन को लेकर चर्चाओं में रहे पूर्व पंचायत राज अधिकारी (DPRO) हिमांशु शेखर ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शनिवार को उन्होंने खजनी तहसील स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस में बसडीला निवासी एक युवती से विधिवत रूप से विवाह पंजीकृत करवा लिया। यह विवाह रजिस्ट्री पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, पर जैसे ही खबर फैली, इलाके में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।

बताया जा रहा है कि हिमांशु शेखर ठाकुर की यह शादी पहले से हुई तीन शादियों के बाद चौथी बताई जा रही है। पूर्व में भी वे कई बार अपने वैवाहिक संबंधों को लेकर विवादों में रहे हैं। तीन वर्ष पूर्व उनकी कथित तीसरी शादी के मामले ने गोरखपुर से लेकर राजधानी तक सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय उनकी पत्नी सपना कुमारी (सपना झा) ने उन पर तीसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए खजनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

फिर चर्चा में आया पुराना मामला

तीन साल पहले की घटना में हिमांशु शेखर पर गंभीर आरोप लगे थे। उनकी पत्नी ने दावा किया था कि अधिकारी ने महराजगंज की एक महिला से चोरी-छिपे विवाह कर लिया, जबकि कुछ वर्ष पूर्व वह नोएडा की एक अन्य महिला से कोर्ट मैरिज भी कर चुके थे। इस प्रकरण में विवाद इतना बढ़ा कि सोशल मीडिया पर वीडियो और फर्जी विवाह प्रमाणपत्र तक वायरल किए गए।

गोरखपुर में थाने के पास गुंडागर्दी: युवक ने कार के शीशे तोड़े, मालिक को दे डाली धमकी

मामले में नया मोड़ तब आया जब बसडीला निवासी प्रभास शर्मा ने अपनी बहन को डीपीआरओ की पत्नी बताए जाने की बात को “साजिश” करार दिया। प्रभास ने तहरीर देकर बताया था कि उनकी बहन की शादी किसी और से हुई थी, लेकिन डीपीआरओ की पत्नी सपना झा समेत चार लोगों ने झूठी कहानी गढ़कर उनकी बहन को बदनाम करने की कोशिश की। प्रभास की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

फिर बना चर्चाओं का केंद्र

अब जब हिमांशु शेखर ठाकुर ने खजनी तहसील के रजिस्ट्रार ऑफिस में नई शादी की रजिस्ट्री करा ली है, तो एक बार फिर पूरा प्रशासनिक महकमा और स्थानीय क्षेत्र चर्चाओं में है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने यह विवाह बसडीला गांव निवासी युवती से शांतिपूर्वक संपन्न किया, जिसमें गिने-चुने लोग ही उपस्थित थे। हिमांशु शेखर ठाकुर पूर्व में गोरखपुर के पंचायत राज अधिकारी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग किसी अन्य जनपद में बताई जा रही है। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी हमेशा से सुर्खियों में रही है। कभी शादी विवाद, कभी अदालत के केस, तो अब खजनी तहसील में हुई नई शादी ने उन्हें फिर सुर्खियों के केंद्र में ला दिया है।

गोरखपुर में बिना पार्किंग वाले अस्पताल और अपार्टमेंट होंगे सील, जानें आखिर क्यों जीडीए ने लिया ये फैसला

हिमांशु शेखर ठाकुर ने रचा इतिहास

स्थानीय लोगों का कहना है कि “हिमांशु शेखर ठाकुर जहां जाते हैं, वहां चर्चाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है।” इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। खजनी तहसील में उनकी शादी की रजिस्ट्री के बाद से ही यह मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक बार फिर पूर्व डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने अपने विवाह के जरिए नया इतिहास रच दिया है। मगर सवाल यह है कि क्या यह ‘नया अध्याय’ पुराने विवादों को पीछे छोड़ पाएगा? ख़जनी उप रजिस्टार के अनुपस्थिति में कार्यालय बाबु प्रभाकर ने बताया रस्यमय शादी लगा क्योकि लड़के की उम्र लड़की से दुगुनी अधिक थी लेकिन सर्खियो में थे यह नही जानकारी थी, बहरहाल हिमांशु शेखर नाम के ब्यक्ति ने एक बसडीला निवासिनी युवती से आज दिन में लगभग 3 बजे के करीब आवेदन कर किया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 October 2025, 9:10 PM IST