हिंदी
गोरखपुर में महिला सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी झीनक गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में अपनी सास पर जानलेवा हमला किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में गोरखपुर पुलिस महिला अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में खोराबार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में की गई। थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मौर्या और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम में कांस्टेबल विश्राम निषाद और कांस्टेबल रामअशीष यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इन धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार थाना खोराबार में मु.अ.सं. 685/2025, धारा 115(2), 109 बीएनएस के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। यह मुकदमा ग्राम रामगढ़ उर्फ रामपुर थाना खोराबार के निवासी झीनक गौड़ पुत्र स्वर्गीय विन्ध्याचल गौड़ के खिलाफ दर्ज हुआ था।
रायबरेली में 200 रुपये के लिए क्राइम, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके किया खुलासा
क्या है मामला
घटना के बारे में बताया गया है कि 27 अक्टूबर 2025 को पीड़िता (वादिनी) ने थाना खोराबार में तहरीर दी थी कि उनके देवर झीनक गौड़ ने शराब के नशे में आकर उनकी सास पर जानलेवा हमला कर दिया। झगड़े के दौरान आरोपी ने मारपीट करते हुए महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई थी।
पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। उपनिरीक्षक अश्वनी मौर्या के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर आरोपी को उसके गांव रामगढ़ उर्फ रामपुर से दबोच लिया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी खोराबार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब मामले की विवेचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी का सख्त आदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने पुलिस टीम की तत्पर कार्रवाई की सराहना की और कहा कि महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध की सूचना पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए।