गोरखपुर: मृतक बनकर जमीन हड़पने की सनसनीखेज साजिश, ‘जिंदा भूतनी’ पकड़ी गई
खोराबार थाना क्षेत्र में एक ऐसा ड्रामा सामने आया है, जो किसी बॉलीवुड थ्रिलर को टक्कर दे सकता है! एक महिला ने मृतक बनकर न सिर्फ जमीन अपनी बेटियों के नाम कर दी, बल्कि पीड़ित के मकान पर भी कब्जा करने की धमकी दे डाली। खोराबार पुलिस ने इस ‘जिंदा भूतनी’ को धर दबोचा और सारी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।