

गोरखपुर में डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ प्रशासन ने गोला में अवैध अस्पताल सीज कर दिया साथ ही फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार की तैयारी की जा रही हैं। एसडीएम गोला अमित कुमार जयसवाल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अस्पताल पर कार्रवाई करते अधिकारी
Gorakhpur: गोरखपुर के गोलबाजार में डाइनामाइट न्यूज द्वारा अवैध अस्पतालों पर प्रकाशित खबर ने बड़ा असर दिखाया। प्रशासन ने गोला में बिना अनुमति संचालित अस्पताल पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार देर शाम उसे सीज कर दिया। एसडीएम गोला अमित कुमार जयसवाल के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गोला क्षेत्र में अवैध अस्पताल, पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोर के संचालन की शिकायतों और डाइनामाइट न्यूज की खबर का संज्ञान लेकर एसडीएम अमित कुमार जयसवाल, नायब तहसीलदार रमाकांत चौहान, स्टेनो अनुप कुमार सिंह और सीएचसी अधीक्षक अमरेन्द्र ठाकुर की टीम ने सीएचसी के पास संचालित वैष्णो क्लिनिक पर औचक छापेमारी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच में अस्पताल में अवैध अल्ट्रासाउंड मशीन मिली, जिसे तत्काल सील कर गोला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इसी दौरान अस्पताल में बंद एक कमरे को खोलने के लिए कर्मचारियों को कहा गया, लेकिन वे टालमटोल करते रहे। एसडीएम की सख्ती के बाद कमरा खोला गया, जहां (NICU) में दो नवजात शिशु मिले। दोनों बच्चों का अवैध रूप से इलाज किया जा रहा था। टीम ने परिजनों को बुलाकर बच्चों को सुपुर्द किया और कमरे को सील कर दिया।
इस दौरान अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर विकास शुक्ला की डिग्री जांची गई, जो फर्जी पाई गई। इस पर एसडीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए अस्पताल को तत्काल सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में संचालित अन्य अवैध अस्पताल, पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग खड़े हुए।
एसडीएम अमित कुमार जयसवाल ने कहा, “अस्पताल को सीज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी गोरखपुर को रिपोर्ट भेज दी गई है। क्षेत्र में इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।” वहीं, सीएचसी अधीक्षक अमरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को सीएचसी गोला भेजकर उनका इलाज कराया जा रहा है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने वालों में हड़कंप मच गया है। डाइनामाइट न्यूज की खबर पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से जनता में प्रशासन के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता और डाइनामाइट न्यूज की खबर की सराहना की है।