हिंदी
जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गोला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गोरखपुर में कानून का शिकंजा
Gorakhpur: जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत गोला थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गोला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार थाना गोला पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 28/2026, धारा 132, 131, 109 व 351(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त मोनू उर्फ अरविंद कुमार यादव पुत्र केशभान यादव, निवासी अहिरौली प्रथम, थाना गोला, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं और वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। लगातार दबिश और सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि यह मामला हत्या के प्रयास से जुड़ा हुआ है, जिसमें अभियुक्त की भूमिका प्रथम दृष्टया गंभीर पाई गई। घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने राहत की सांस ली है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्ती का संदेश दिया है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को थाना गोला लाकर आवश्यक पूछताछ की गई, जहां उसने मामले से जुड़े अहम तथ्यों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस अब इस पूरे प्रकरण की कड़ी-दर-कड़ी जांच कर रही है ताकि घटना से जुड़े अन्य तथ्यों और संभावित सहयोगियों का भी खुलासा किया जा सके। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है और उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह तथा कांस्टेबल इन्द्रजीत शाह शामिल रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की तत्परता और सतर्कता की सराहना की है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा