हिंदी
म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर विषघरवा टोला के पास एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। हादसे में जनहानि हुई है।
सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा
Sonbhadra: म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबिल गांव में रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बीजपुर–मुर्धवा मार्ग पर विषघरवा टोला के पास एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद एक व्यक्ति कार में फंस गया था, जिसे म्योरपुर पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मौके पर मौजूद पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान की जा रही है, जो बीजपुर थाना क्षेत्र के चेतवानी गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है।
खबर अपडेट हो रही है...